Mohun Bagan Super Giant ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ईरान नहीं जाने का फैसला किया
Mohun Bagan Super Giant : मोहन बागान सुपर जाइंट ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैक्टर एफसी के खिलाफ एएफसी चैंपियंस लीग दो (AFC Champions League 2) मैच के लिए ईरान की यात्रा नहीं करने का फैसला किया है क्योंकि पश्चिम एशियाई देश में मौजूदा स्थिति अस्थिर है।
मोहन बागान सुपर जाइंट को बुधवार को ट्रैक्टर एफसी (Tractor FC) के साथ खेलना था और रविवार को बेंगलुरू एफसी (Bengaluru FC) के खिलाफ इंडियन सुपर लीग (Indian Super League ISL) मैच के बाद उन्हें सीधे बेंगलुरू से उड़ान भरनी थी।
भारतीय क्लब ने हालांकि इसके बजाय कोलकाता लौटने का विकल्प चुना क्योंकि उनके खिलाड़ियों ने ऐसे समय में ईरान में खेलने की अनिच्छा व्यक्त की है जब देश ने इजरायली हवाई हमले में अपने अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के एक प्रमुख जनरल की मौत के बाद पांच दिनों के शोक की घोषणा की है।
मोहन बागान के एक सूत्र ने सोमवार को पीटीआई को बताया, सात विदेशी खिलाड़ियों सहित हमारे 35 पंजीकृत खिलाड़ियों ने क्लब को लिखा है कि वे अभी ईरान नहीं जाना चाहते। इसलिए हमने उनके पत्रों को टैग किया और एएफसी को लिखा कि या तो मैच के कार्यक्रम में बदलाव करें या मुकाबले को किसी तटस्थ स्थान पर स्थानांतरित करें।
सूत्र ने कहा, हमने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ईरान की यात्रा नहीं करने का फैसला किया है क्योंकि यह सर्वोपरि है। हमने विदेश मंत्रालय को भी लिखा है क्योंकि उनके परामर्श में कहा गया है कि आप अपनी जिम्मेदारी पर ईरान या इजरायल जा सकते हैं।
उन्होंने कहा, हमने अपनी फ्लाइट टिकट बुक कर ली थी और होटल में ठहरने की व्यवस्था भी कर ली थी लेकिन हम अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को जोखिम में नहीं डाल सकते थे जब वह देश शोक में डूबा हुआ है। (भाषा)