बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. despite rain and wet outfield Team India won the match in just 2 days india vs bangladesh
Last Updated : मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 (17:53 IST)

बारिश, गीली आउटफील्ड के आगे नहीं थमा टीम इंडिया का तूफान, 2 दिनों में बांग्लादेश को बुरी तरह हराया

बारिश, गीली आउटफील्ड के आगे नहीं थमा टीम इंडिया का तूफान, 2 दिनों में बांग्लादेश को बुरी तरह हराया - despite rain and wet outfield Team India won the match in just 2 days india vs bangladesh
UNI

India vs Bangladesh 2nd Test Match : इस वक्त खेल जगत में भारतीय क्रिकेट हर जगह चर्चा में है। 280 रनों से पहले मैच में बांग्लादेश को हराने के बाद दूसरा टेस्ट 27 सितम्बर से कानपुर में खेला गया जहां पहले दिन मैच के सिर्फ 35 ओवर ही खेले गए, बांग्लादेश की टीम ने अपने 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए थे और बारिश की वजह से मैच रद्द करना पड़ा था, ग्रीन पार्क स्टेडियम में गीली ऑउटफील्ड की वजह से दूसरे और तीसरे दिन का खेल भी संभव नहीं हो पाया इस दौरान 80 साल पुराने इस स्टेडियम के कमजोर Drainage System की आलोचना भी हुई, अब टीम इंडिया के पास ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने का भी हाथों में टास्क था और बांग्लादेश टीम को जल्दी ऑल आउट करने का भी।

सभी फैंस यह मन ही मन में स्वीकार कर चुके थे कि मैच पूरा नहीं होगा लेकिन भारतीय टीम तो एक बार जो ठान लेती है उसे कर के ही दम लेती है। उन्होंने एक मजबूत रणनीति बनाई और चौथे दिन विस्फोटक बल्लेबाजी कर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक (10.1 ओवर) और अर्द्धशतक (3 ओवर) जड़ा। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 26 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे।


मैच के पांचवे दिन लंच से पहले बांग्लादेश की पारी 146 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम जीत के लिए 95 रनों का टारगेट मिला जो उन्होंने 17.2 ओवर में पूरा किया। इसी तरह भारत में अपने घर पर लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीती। जिस तरह से टीम ने स्ट्रेटेजी बनाकर उसका एक्सिक्‍यूश्‌न्‌ किया, बांग्लादेश के खिलाड़ियों को इस हार को प्रोसेस करने में थोड़ा वक्त लगेगा। 
 


इस मैच में विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने बड़ी उपलब्धियां भी अपने नाम की। जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन और 300 विकेट चटकाने वाले पहले एशियाई बने, वहीं विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे और भारत के दूसरे बल्लेबाज बने।  
 
इस जीत से ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) टेबल के टॉप पर टीम इंडिया ने अपनी स्थिति और भी मजबूत कर ली। इस जीत से डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर मौजूद भारत के 11 मैच में आठ जीत, दो हार और एक ड्रॉ से 98 अंक हैं जो 74.24 प्रतिशत अंक होते हैं। ऑस्ट्रेलिया 12 मैच में आठ जीत, तीन हार और एक ड्रॉ से 90 अंक से 62.50 प्रतिशत अंक जुटाकर दूसरे स्थान पर है।