बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Good to get some overs under the belt at home as we would need to bowl a lot more in Australia says Bumrah
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (18:42 IST)

कुछ ओवरों का अभ्यास मिलना अच्छा क्योंकि आस्ट्रेलिया में काफी गेंदबाजी करनी होगी : बुमराह

कुछ ओवरों का अभ्यास मिलना अच्छा क्योंकि आस्ट्रेलिया में काफी गेंदबाजी करनी होगी : बुमराह - Good to get some overs under the belt at home as we would need to bowl a lot more in Australia says Bumrah
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) घरेलू श्रृंखला में अपना कार्यभार धीरे धीरे बढा रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि आस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में काफी गेंदबाजी करनी होगी।
 
बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाद भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया जाने से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट खेलने हैं।
 
बुमराह ने चौथे दिन के खेल से पहले मेजबान प्रसारक से कहा ,‘‘आस्ट्रेलिया में फिट रहने के लिए चतुर बनना होगा। इसलिए यहां कुछ ओवर अधिक मिलना अच्छा है क्योंकि वहां काफी गेंदबाजी करनी होगी।’’

कानपुर टेस्ट में गीली आउटफील्ड के कारण दूसरे और तीसरे दिन का खेल नहीं हो सका था।
 
बुमराह ने कहा ,‘‘ मौसम हमारे हाथ में नहीं है लेकिन कुछ समय आराम मिलना भी अच्छा रहा। चेन्नई से आने के बाद यहां हालात के अनुरूप तुरंत ढलना था।’’
 
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) श्रृंखला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी।
 
बुमराह ने कहा ,‘‘ मेरा पसंदीदा प्रारूप टेस्ट है। मैं उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
85 ओवरों में 437 रनों पर गिरे 18 विकेट, मायूस फैंस को दिखा धमाकेदार क्रिकेट