मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. indian breaks record after scoring fastest fifty and fastest hundred in test cricket
Last Updated : सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (17:07 IST)

भारत ने तोड़ा खुद का ही रिकॉर्ड, बांग्लादेशी खिलाड़ियों को सांस लेने तक का न दिया मौका

भारत ने तोड़ा खुद का ही रिकॉर्ड, बांग्लादेशी खिलाड़ियों को सांस लेने तक का न दिया मौका - indian breaks record after scoring fastest fifty and fastest hundred in test cricket
UNI

Fastest Team 50 and100 in Test Cricket IND vs BAN : कानपुर में भारत के बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों के छक्के छुड़ा दिए हैं, चौथे दिन बांग्लादेश को 233 रनों पर रोकने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा ने भले ही T20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन उन्होंने टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ जोरदार चौके छक्के लगाए और उनका साथ दिया यशस्वी जायसवाल ने।

उन्होंने महज 3 ओवर के अंदर टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक बनाकर इतिहास रच दिया। यह उपलब्धि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) की शुरुआती साझेदारी की वजह से संभव हो सकी, जायसवाल ने 13 गेंदों में 30 रन बनाए और रोहित ने 6 गेंदों में 19 रन बनाकर टीम के लिए यह रिकॉर्ड कायम किया और इंग्लैंड के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित 11 गेंदों में 23 रन बनाकर मेहदी हसन मिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए।

इससे पहले जुलाई में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल 4.2 ओवर में 50 रन के आंकड़े तक पहुंचकर सबसे तेज पुरुष टीम टेस्ट अर्धशतक का अपना 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था।
 
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन 
(Fastest Team Fifty In Test Cricket)
 
3- भारत बनाम बांग्लादेश, कानपुर, 2024
4.2 - इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, नॉटिंघम, 2024
4.3 - इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, द ओवल, 1994
4.6 - इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, मैनचेस्टर, 2002
5.2 - श्रीलंका बनाम पाक, कराची, 2004
5.3 - भारत बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 2008
5.3 - भारत बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2023
 
टेस्ट क्रिकेट में टीम के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ा 
टीम इंडिया ने 10.1 में 100 रन बनाकर अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। यह रिकॉर्ड उन्होंने सिर्फ 61 गेंदों में कायम किया। भारत ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में सबसे तेज 100 रन बनाए थे (12.2 ओवर में 100 रन) पिछले कुछ सालों में भारतीय ने टेस्ट क्रिकेट में जैसा प्रदर्शन दिया है, यह दर्शाता है कि टेस्ट क्रिकेट में वे अब आक्रामक दृष्टिकोण के साथ खेलना कायम रखेंगे। 


 
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज टीम शतक 
(Fastest Team Hundreds In Test History)
 
10.1 ओवर भारत बनाम बांग्लादेश कानपुर 2024
12.2 ओवर भारत बनाम वेस्टइंडीज पोर्ट ऑफ स्पेन 2023
13.1 ओवर श्रीलंका बनाम बांग्लादेश कोलंबो एसएससी 2001
13.4 ओवर बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज मीरपुर 2012
13.4 ओवर इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान कराची 2022
13.4 ओवर इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान रावलपिंडी 2022


इससे पहले, भारत ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश को पहली पारी में 233 रन पर आउट कर दिया। मोमिनुल हक 107 रन बनाकर नाबाद रहे और बांग्लादेश ने 74.2 ओवर में अपने रन बनाए।
 
भारत के लिए, जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए, आकाश दीप ने (2/43), रविचंद्रन अश्विन  ने (2/45) और मोहम्मद सिराज ने (2/57) विकेट चटकाए और रवींद्र जड़ेजा ने 300 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड अपने नाम किया, टेस्ट क्रिकेट 300 विकेट और 3000 रन बनाने वाले वे पहले एशियाई हैं।  
ये भी पढ़ें
ओलंपिक पदक विजेताओं का सम्मान नहीं करने के लिए उषा ने कार्यकारी समिति के सदस्यों को लताड़ा