• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India shatters record with a lightning quick speed in their first innings
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (17:23 IST)

21 ओवर में 150 रन, नतीजा निकालने में भारतीय धुआंधार बल्लेबाजी ने जड़े कई रिकॉर्ड

चायकाल तक भारत ने दो विकेट पर बनाये 138 रन

Rohit Jaiswal
INDvsBAN यशस्वी जयसवाल (72) और शुभमन गिल (नाबाद 37) रनों की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन पहली पारी में चायकाल तक दो विकेट पर 138 रन बना लिये है।

बांग्लादेश को पहली पारी में 233 रन पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारत की यशस्वी जयसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट लिये 3.5 ओवर में 55 रन जोड़ डाले। चौथे ओवर में मेहदी हसन मिराज ने रोहित शर्मा को बोल्ड आउट किया।

यह पहली मर्तबा था जब किसी टीम ने अपने पहले 3 ओवरों में 50 रन बना डाले हो। रन रेट के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे तेज  अर्धशतकीय साझेदारी भी यह रही।

रोहित ने 11 गेंदों में तीन छक्के और एक चौका लगाते हुए 23 रन बनाये। 15वें ओवर में हसन महमूद ने शतक की ओर बढ़ रहे जयसवाल को बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया। भारत ने 61वीं गेंद में 100 रन पूरे किए। भारत ने ऐसे अपना ही रिकॉर्ड बेहतर किया। भारत ने इससे पहले पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12.2 ओवर में 100 रन बनाए थे।
Yashswi Jaiswal
जयसवाल ने 51 गेंदों में दो छक्के और 12 चौकों की मदद से 72 रनों की पारी खेली। चायकाल तक भारत ने दो विकेट पर 138 रन बना लिये और शुभमन गिल 37 रन और ऋषभ पंत 4 रन बनाकर क्रीज पर थे।चायकाल के बाद भी भारत की तेज बल्लेबाजी जारी रही। टीम ने 150 रनों का आंकड़ा 18.3 ओवरों में पार कर लिया। इससे पहले पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ  भारत ने 21.1 ओवर में 100 रन बनाए थे।