सोमवार, 30 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rabi Ul Islam aka Tiger Roby deported to Banladesh
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 30 सितम्बर 2024 (14:00 IST)

टाइगर रोबी को वापस बांग्लादेश भेजा गया, नहीं देख पाएगा INDvsBAN T20I सीरीज

बांग्लादेशी क्रिकेट प्रशंसक प्रेमी को उसके देश रवाना किया गया

टाइगर रोबी को वापस बांग्लादेश भेजा गया, नहीं देख पाएगा INDvsBAN T20I सीरीज - Rabi Ul Islam aka Tiger Roby deported to Banladesh
बांग्लादेशी क्रिकेट प्रशंसक रबी-उल-इस्लाम उर्फ टाइगर रोबी के साथ कानपुर में दूसरे भारत-बांग्लादेश क्रिकेट टेस्ट मैच में भाग लेने के दौरान हुई कथित मारपीट के एक दिन बाद उसे उसके देश भेज दिया गया।

अपर पुलिस उपायुक्त (स्थानीय खुफिया इकाई) राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि रोबी को पुलिस सुरक्षा के बीच चकेरी हवाई अड्डे पर ले जाया गया और पुलिस अधिकारी शनिवार को दिल्ली के लिए उसके विमान के उड़ान भरने तक वहां मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने के लिए भी व्यवस्था की है कि टाइगर रोबी ढाका के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान ले और उसे हवाई अड्डे के परिसर से बाहर जाने की अनुमति न हो।

हालांकि, रोबी को स्टेडियम के अंदर परेशान किया गया और उसके साथ मारपीट की गई, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने अपना पक्ष रखा कि टाइगर रोबी को शुक्रवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट देखने के दौरान बीमार पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

एडीसीपी श्रीवास्तव ने PTI (भाषा) को बताया कि रॉबी मेटास्टेटिक कैंसर से पीड़ित था और उसने हावड़ा के एक अस्पताल में इलाज कराने के लिए मेडिकल आधार पर वीजा प्राप्त किया था।

रॉबी 18 सितंबर को भारत आया था और हावड़ा के अस्पताल जाने के बजाय चेन्नई में अपना पहला टेस्ट खेलने वाली बांग्लादेश टीम का समर्थन करने के लिए चेन्नई गया था। रॉबी बृहस्पतिवार रात को कानपुर पहुंचा था और उसे मजदूरों के साथ सड़क पर सोना पड़ा।

रॉबी शुक्रवार सुबह ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचा और सी-बालकनी के बाड़े में चला गया और मैच के दौरान झंडे लहराता हुआ देखा गया, जिसका मतलब है कि वह थक गया होगा और बीमार पड़ गया।
sIRAJ
एसीपी ने कहा कि उसे रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया, जहां से शुक्रवार देर शाम उसे छुट्टी दे दी गई। शुक्रवार रात को वह कानपुर के एक होटल में रुके और शनिवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में उन्हें चकेरी एयरपोर्ट ले जाया गया।

एसीपी ने आगे पुष्टि की कि बांग्लादेशी नागरिक ने दोपहर में दिल्ली एयरपोर्ट से ढाका के लिए उड़ान भरी। हालांकि, पुलिस अधिकारी यह बताने में विफल रहे कि वह हावड़ा के अस्पताल क्यों नहीं गए, जिसके लिए उन्होंने मेडिकल ग्राउंड पर वीजा प्राप्त किया था।

पुलिस ने दावा किया कि उनके कानपुर पहुंचने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इससे पहले शुक्रवार को मीडिया से संक्षिप्त बातचीत के दौरान रोबी ने संकेत दिया कि झगड़े के दौरान उनके पेट में घूंसा मारा गया था। हालांकि, बाद में अस्पताल के बिस्तर से जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि उन्हें बस अस्वस्थ महसूस हुआ और स्थानीय पुलिस ने उन्हें अपेक्षित सहायता प्रदान की।
ये भी पढ़ें
मनु भाकर समेत नीता अंबानी एक मंच पर 140 ओलंपियन और पैरालंपियन से मिली