बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Vishwa Hindu Parishad protests against India vs Bangladesh test series Police resort to Lathi charge
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 28 सितम्बर 2024 (11:41 IST)

INDvsBAN मैच का विरोध करने पर VHP कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज (Video)

विहिप ने किया बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का विरोध

India vs Bangladesh
INDvsBANबांग्ला्देश में हिन्दुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को यहां शुरु हुये भारत बांग्लादेश मैच के दौरान ग्रीनपार्क स्टेडियम के निकट विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारी बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृखंला का विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर जुल्म ज्यादती हो रही है,ऐसे में बीसीसीआई और सरकार को बांग्लादेश के साथ मैच की अनुमति नहीं देनी चाहिये।

विरोध प्रदर्शन के दौरान विहिप कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई। पुलिस ने लाठियां चलाई तो कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम का नारा लगाया और सड़क पर बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे।
सुबह ग्रीनपार्क में मैच शुरू होने के साथ विरोध शुरू हो गया। मूलगंज चौराहे से पदयात्रा करते हुए कार्यकर्ता परेड स्थित सद्भावना चौकी के सामने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हे आगे जाने से रोक दिया। विरोध जताने पर पुलिस ने लाठियां पटकनी शुरू की तो विहिप कार्यकर्ता जय-जय श्रीराम के नारे लगाते हुए वहीं धरने पर बैठ गए।

सूचना पर डीसीपी अंकिता शर्मा मौके पर गई और हंगामा कर रहे विहिप कार्यकर्ताओं से बात की। इसके बाद विहिप कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा और नारेबाजी करते हुए वापस हुए।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
सरफराज खान के भाई मुशीर का हुआ एक्सीडेंट, कार पलटी, इतने महीने रहेंगे मैदान से दूर