बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sarafraz khan brother Musheer Khan suffers neck injury in road accident, will miss Irani Cup
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 28 सितम्बर 2024 (12:59 IST)

सरफराज खान के भाई मुशीर का हुआ एक्सीडेंट, कार पलटी, इतने महीने रहेंगे मैदान से दूर

musheer khan
Musheer Khan Accident : सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान, जो पिछले साल से अपने शानदार प्रदर्शन के कारण लगातार चर्चा में हैं, का सड़क दुर्घटना में एक्सीडेंट हो गया है जिसकी वजह से वे 6 सप्ताह मैदान से दूर रहेंगे और ईरानी कप में भी भाग नहीं ले पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक मुशीर अपने पिता नौशाद खान और दो अन्य लोगों के साथ यमुना एक्सप्रेसवे पर आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे और इसी दौरान उनकी गाडी डिवाइडर से टकराई और 3-4 बार पलटी खाई।

उनके पिता और दो अन्य लोगों को खरोंच आई है लेकिन मुशीर को सिर और गर्दन में चोंट आई है जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मुशीर खान रेड-बॉल क्रिकेट में बेहद अच्छे फॉर्म में हैं।उन्होंने हालही में अपने डेब्यू मैच में दलीप ट्रॉफी में भारत ए के खिलाफ भारत बी के लिए 181 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई और एक नया रिकॉर्ड कायम किया जिसमे उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ दिया।.


दलीप ट्रॉफी में डेब्यू मैच में 20 साल से कम उम्र खिलाड़ी का यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर था। सचिन तेंदुलकर ने 1991 में अपने डेब्यू मैच में 159 रन बनाए थे। इस एलिट लिस्ट में बाबा अपराजित सबसे ऊपर हैं जिन्होंने दलीप ट्रॉफी में डेब्यू पर 212 रन बनाए थे, वहीं यश ढुल दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 193 रन बनाए थे। मुशीर खान आने वाले कुछ सालों में भारत के लिए क्रिकेट में एक बड़ा नाम हो सकते हैं।


उन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन दिया था जहां उन्होंने 7 मैचों में 60 की एवरेज से 360 रन बनाए थे और 7 विकेट भी लिए थे। वहीं उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो मुशीर ने अब तक 9 मैचों में 51.14 की औसत से 716 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं। उनके बड़े भाई सरफराज इस वक्त बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं।  
 
ये भी पढ़ें
भारत के इन गेंदबाजों से निपटना है ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती