बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India's thrilling win, won the 2nd match by 7 wickets india vs bangladesh kanpur test
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 (15:23 IST)

IND vs BAN : भारत की रोमांचक जीत, दूसरे टेस्ट में 7 विकेटों से हराकर सीरीज की अपने नाम

IND vs BAN : भारत की रोमांचक जीत, दूसरे टेस्ट में 7 विकेटों से हराकर सीरीज की अपने नाम - India's thrilling win, won the 2nd match by 7 wickets india vs bangladesh kanpur test
UNI


India vs Bangladesh 2nd Test : भारत ने 2 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश को 7 विकेटों से हराया। जहां लग रहा था कि यह मैच ड्रा की तरफ जाएगा, टीम ने रणनीति बनाकर इस मैच के आखिरी दो दिनों में दमदार प्रदर्शन दिया। भारत को जीत के लिए 95 रनों का टारगेट मिला था। यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में अर्द्धशतक जड़ अहम भूमिका निभाई, पहली पारी में भी उन्होंने सिर्फ 51 गेंदों में 72 रन बनाए थे। वे इस मैच के टॉप स्कोरर रहे हैं।

दूसरी पारी में रोहित शर्मा 8 और शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हुए थे। जायसवाल की पारी में उनका साथ दिया विराट कोहली ने (29)। कोहली पहली पारी के दौरान 27,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले दुनिया के चौथे और दूसरे भारतीय बने। आखिरी में ऋषभ पंत ने जोरदार चौका जड़ भारत को जीत दिलाई। 
 

इससे पहले रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लेकर बांग्लादेश के मध्यक्रम को ध्वस्त किया जिससे भारत ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को लंच तक मेहमान टीम को दूसरी पारी में 146 रन पर समेटा।
 
इस जीत से ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) तालिका के शीर्ष पर टीम की स्थिति और मजबूत होगी।


 
भारत के लिए जडेजा (34 रन पर तीन विकेट), जसप्रीत बुमराह (17 रन पर तीन विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (50 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि आकाश दीप (20 रन पर एक विकेट) ने एक विकेट हासिल किया जिससे बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 47 ओवर में सिमट गई।
 
बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 26 रन से की। पहली पारी में शतक जड़ने वाले मोमिनुल हक (02) को अश्विन ने लेग स्लिप में लोकेश राहुल के हाथों कैच कराके भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई।सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम (101 गेंद पर 50 रन, 10 चौके) ने कप्तान नजमुल हुसैन शंटो (19) के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला।
 
शंटो के खराब शॉट चयन से यह साझेदारी टूटी जिसके बाद भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। जडेजा की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में शंटो पूरी तरह से चूक गए और बोल्ड हो गए। तेज गेंदबाज आकाश ने शादमान को स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराके बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया।

UNI

 
बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने इसके बाद लिटन दास (01) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया और फिर शाकिब अल हसन का कैच अपनी ही गेंद पर लपककर बांग्लादेश के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। शाकिब अपने टेस्ट करियर की संभवत: आखिरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए।
 
बुमराह ने इसके बाद मेहदी हसन मिराज (09) और ताइजुल इस्लाम (00) को आउट कर बांग्लादेश की मुश्किलें और बढ़ा दीं। उन्होंने मुशफिकुर रहीम (37) को बोल्ड करके बांग्लादेश की पारी का अंत किया।