रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Madhya Pradesh Table Tennis Organization
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019 (23:10 IST)

प्रतिभाशाली टेबल टेनिस खिलाड़ियों को प्रदान की जीकेआई तथा स्पिनआर्ट की किट

प्रतिभाशाली टेबल टेनिस खिलाड़ियों को प्रदान की जीकेआई तथा स्पिनआर्ट की किट - Madhya Pradesh Table Tennis Organization
इंदौर। एक साधे समारोह में मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी, महासचिव जयेश आचार्य, कोषाध्यक्ष प्रमोद गंगराड़े, गौरवपटेल एवं नीलेश वेद की उपस्थिति में प्रतिभाशाली टेबल टेनिस खिलाड़ियों को जीकेआई तथा स्पिनआर्ट की ओर से किट प्रदान की गई।
 
स्थानीय अभय प्रशाल में आयोजित उक्त समारोह में सारवी बिष्ट, निवा पाटोदी, खुशी जैन एवं रेणुका वराडे को जीकेआई तथा स्पिनआर्ट द्वारा यह किट प्रदान की गई।
 
मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन द्वारा यह प्रयास किया जाता है कि उनके प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को देश की प्रमुख खेल सामग्री बनाने वाली कंपनियां प्रदेश के खिलाड़ियों को पूरे वर्ष किट प्रायोजित करें।
ये भी पढ़ें
Team India के कप्तान कोहली और गेंदबाज बुमराह आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार