बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Fina World Swimming Championship
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 जुलाई 2019 (18:30 IST)

ब्राजील की एना ने 5 किलोमीटर ओपन वॉटर तैराकी का स्वर्ण पदक जीता

Fina World Swimming Championship
ग्वांगझू (दक्षिण कोरिया)। ब्राजील ने फिना विश्व चैंपियनशिप में बुधवार को यहां महिलाओं की 5 किलोमीटर ओपन वॉटर तैराकी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया। ब्राजील की एना मार्सेला चुना ने 57 मिनट 56.0 सेकंड का समय लेकर विश्व चैंपियनशिप की 5 किलोमीटर रेस में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता।
 
चुना ने 25 किलोमीटर की लंबी दूरी की स्पर्धा में भी अपना दबदबा बनाए रखा। उन्होंने वर्ष 2011 शंघाई विश्व चैंपियनशिप की 25 किलोमीटर रेस में भी स्वर्ण पदक जीता था जबकि कजान 2015 और बुडापेस्ट 2017 में भी उन्होंने स्वर्ण पदक जीते थे जिसके बाद उनके खाते में 3 स्वर्ण पदक आ गए हैं।
 
लेकिन छोटी दूरी की रेस में 5 किलोमीटर में चुना ने कांस्य पदक जीता। 2 वर्ष पूर्व उन्होंने बुडापेस्ट में भी पदक जीता था। ब्राजीली तैराक ने कहा कि 5 किलोमीटर में अच्छी ट्रेनिंग हो तो पदक जीतना आसान होता है। यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था लेकिन मैं पदक से खुश हूं।
 
फ्रांस की आरिली मुलर ने 57.57 सेकंड का समय लेकर रजत पदक जीता वहीं अमेरिका की हाना मूरे ने तीसरे स्थान के साथ कांस्य पदक जीता।
ये भी पढ़ें
कोहली की पहली पसंद रवि शास्त्री बने रह सकते हैं टीम इंडिया के चीफ कोच