रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. cristiano ronaldo gets off the mark for juventus
Written By
Last Modified: मिलान , सोमवार, 17 सितम्बर 2018 (12:10 IST)

जुवेंटस के लिए गोल दागने के बाद रोनाल्डो की नजरें चैंपियंस लीग पर

जुवेंटस के लिए गोल दागने के बाद रोनाल्डो की नजरें चैंपियंस लीग पर - cristiano ronaldo gets off the mark for juventus
मिलान। जुवेंटस की ओर से लीग में अंतत: खाता खोलने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो की नजरें अब अपने पसंदीदा टूर्नामेंट चैंपियंस लीग पर टिकी हैं। रियल मैड्रिंड को छोड़कर जुवेंटस से जुड़ने के बाद से वह तीन मैचों से इस टीम की ओर से गोल नहीं कर पाने के कारण दबाव में थे। वह हालांकि रविवार को सिरी-ए में सासौलो के खिलाफ 2-1 की जीत के दौरान दो गोल के साथ गोल के सूखे को समाप्त करने में सफल रहे।
 
 
जुवेंटस और रोनाल्डो का सामना बुधवार को अब वेलेंसिया से होना है क्योंकि इस हफ्ते चैंपियंस लीग के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। रोनाल्डो ने कहा कि मुझे लगता है कि यह मेरा घर है। यह ऐसी प्रतियोगिता है जो मुझे सबसे अधिक पसंद है। उन्होंने कहा कि उम्मीद करते हैं कि भाग्य हमारा साथ देगा, यह मुश्किल ग्रुप है लेकिन मैं इंतजार नहीं कर सकता।
 
जुवेंटस पिछले सात सत्र से सिरी-ए का खिताब जीतने के अलावा पिछले चार सत्र से लीग और इटालियन कप का खिताब जीत रहा है लेकिन इस घरेलू सफलता को यूरोपीय स्तर पर दोहराने में नाकाम रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एशिया कप : पाक कप्तान बोले, भारत के खिलाफ सभी खिलाड़ियों को करना होगा अच्छा प्रदर्शन