• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. asia cup 2018 every player need to give best against india to win says pakistan captain sarfraz ahmed
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 सितम्बर 2018 (12:32 IST)

एशिया कप : पाक कप्तान बोले, भारत के खिलाफ सभी खिलाड़ियों को करना होगा अच्छा प्रदर्शन

एशिया कप : पाक कप्तान बोले, भारत के खिलाफ सभी खिलाड़ियों को करना होगा अच्छा प्रदर्शन - asia cup 2018 every player need to give best against india to win says pakistan captain sarfraz ahmed
एशिया कप 2018 के अपने पहले मुकाबले में हांगकांग को आसानी से 8 विकेट से हराने के बाद, पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने भारत के खिलाफ मैच को लेकर बयान दिया है। सरफराज अहमद ने कहा कि 19 सितंबर को भारत के खिलाफ होने वाले मैच में भारतीय टीम को हराने के लिए हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
 
 
हांग कांग के खिलाफ खेले गए मैच के बाद सरफराज अहमद ने कहा कि पाकिस्तान टीम बढ़िया खेली लेकिन कई ऐसे पहलू हैं जिनमें सुधार की आवश्यकता है। सरफराज के मुताबिक, एक कप्तान होने के नाते मैंने देखा कि कुछ ऐसी चीजें हैं जिन काम करने की जुरूरत है। हमें हांग कांग के खिलाफ मैच को करीब 9 या 10 विकेट से जीतना था, हमें नई गेंद से ज्यादा अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। 
 
सरफराज का मानना है कि भारत के खिलाफ मैच में उतरने से पहले पाक की टीम में सुधार की काफी गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि हमें नई गेंद के साथ पहले से अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। नई गेंद से हमारे गेंदबाज स्विंग नहीं करा पा रहे थे। यह हमारे लिए खतरे की घंटी जैसा है। सरफराज ने कहा कि अगर हमें भारत के खिलाफ मैच जीतना है तो अगले अभ्यास सत्र में नई गेंद से स्विंग कराने में आ रही कमी में सुधार करना होगा।
 
सरफराज ने कहा कि हमारा अब भारतीय टीम से सामना होना है। यदि हमें यह मैच जीतना है तो गेंदबाजी, बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी अपना बेस्ट देना होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा।
 
सरफराज की कप्तानी में ही पाकिस्तान ने पिछले साल फाइनल में भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी।
ये भी पढ़ें
सहवाग ने दिया डीडीसीए से इस्तीफा, बताई ये वजह