मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. asia cup 2018 star sports dislikes indian skipper virat kohli absence from tournament
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 सितम्बर 2018 (11:48 IST)

एशिया कप 2018 : विराट की गैरमौजूदगी से बीसीसीआई और स्टार स्पोर्ट्स में छिड़ी जंग

एशिया कप 2018 : विराट की गैरमौजूदगी से बीसीसीआई और स्टार स्पोर्ट्स में छिड़ी जंग - asia cup 2018 star sports dislikes indian skipper virat kohli absence from tournament
एशिया कप 2018 भारतीय कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी से बीसीसीआई और एशिया क्रिकेट परिषद (एसीसी) में टकराव की स्थिति खड़ी हो गई क्योंकि एशिया कप के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने इस फैसले पर नाराजगी व्यक्त की है।
 
 
स्टार स्पोर्ट्स ने एसीसी से इस बात को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है कि भारत ने नियमों के मुताबिक अपनी बेस्ट टीम नहीं भेजी है जिसके चलते उसका मुनाफा प्रभावित हो सकता है। स्टार ने बताया है कि टूर्नामेंट में विराट के न होने से उसकी कमाई पर असर पड़ेगा। विराट के होने से मैच के दौरान दिखाए जाने वाले कमर्शल से अच्छी कमाई होती है, लेकिन विराट के न होने से इन कमर्शल से होने वाली आय पर प्रभाव पड़ना तय है।
 
एसीसी के खेल विकास प्रबंधक तुसिथ परेरा को भेजे गए ईमेल में ब्रॉड़कास्टर ने कोहली को एशिया कप में ना भेजने पर नाराजगी जताई है। ईमेल के अनुसार, हमारे विचार से एशिया कप के लिए दुनिया के एक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की अनुपस्थिति की घोषणा टूर्नामेंट से महज 15 दिन पहले करना हमारे लिए करारा झटका है और इससे टूर्नामेंट से राजस्व और वित्तीय लाभ पर गहरा असर पड़ेगा। 
 
वहीं, बीसीसीआई ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। बोर्ड का कहना है कि प्रसारक को उसके निजी मामलों में दखल देने का अधिकार नहीं है। नेशनल टीम का चयन देश की संस्था के अधिकार क्षेत्र में आता है और किसी भी तरह के बाहरी दखल को अनुमति नहीं दी जाएगी।
ये भी पढ़ें
जुवेंटस के लिए गोल दागने के बाद रोनाल्डो की नजरें चैंपियंस लीग पर