शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Zlatan Ibrahimovic, striker, Sweden, 500th goal, Toronto FC
Written By
Last Updated : रविवार, 16 सितम्बर 2018 (11:56 IST)

इब्राहिमोविच ने दागा करियर का 500वां गोल

इब्राहिमोविच ने दागा करियर का 500वां गोल - Zlatan Ibrahimovic, striker, Sweden, 500th goal, Toronto FC
लास एंजिल्स। स्वीडन के स्ट्राइकर ज्लाटन इब्राहिमोविच ने अपने करियर का 500वां गोल दागा लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम टोरंटो एफसी पर जीत दर्ज करने में विफल रही।
 
 
36 साल के इब्राहिमोविच 500 गोल करने वाले तीसरे सक्रिय फुटबॉलर बने। उनसे पहले लियोनेल मैसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
 
इब्राहिमोविच ने 43वें मिनट में फ्रीकिक पर सत्र का अपना 17वां गोल दागा। एमएलएस की गत चैंपियन टोरंटो एफसी की टीम हालांकि टोरंटो में हुए इस मैच में 5-3 से जीत दर्ज करने में सफल रही। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मैरीकॉम ने पोलैंड टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण, मनीषा को मिला रजत