रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Budget IPL inaugural ceremony
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 2 अप्रैल 2018 (16:17 IST)

बजट में कटौती से आईपीएल उद्घाटन समारोह की चमक हुई फीकी

बजट में कटौती से आईपीएल उद्घाटन समारोह की चमक हुई फीकी - Budget IPL inaugural ceremony
नई दिल्ली। लेडी गागा, कैटी पैरी और ब्रॉयन एडम्स जैसे पॉप स्टार को आईपीएल उद्घाटन समारोह में बुलाने की योजना बजट में कटौती के कारण खटाई में पड़ने के बाद अब बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन, प्रभुदेवा और परिणीति चोपड़ा 7 अप्रैल को होने वाले इस कार्यक्रम में अपनी चमक बिखेरेंगे।


आईपीएल संचालन परिषद ने इस साल उद्घाटन समारोह टूर्नामेंट शुरू होने से 1 दिन पहले 6 अप्रैल को व्यापक और भव्य तरीके से आयोजित करने का फैसला किया था। इसके लिए 50 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया गया था। लेकिन प्रशासकों की समिति (सीओए) ने इसे कम करके 30 करोड़ रुपए कर दिया था और संचालन पर परिषद ने अब 18 करोड़ रुपए में इसका आयोजन करने का फैसला किया है।

सीओए के निर्देश के बाद उद्घाटन समारोह 7 अप्रैल को मुंबई में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच से पूर्व होगा जिसमें बॉलीवुड के कुछ सितारे आकर्षण का केंद्र होंगे। आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि बजट कम होने के कारण हमने विदेशी कलाकारों को नहीं बुलाने का फैसला किया है लेकिन बॉलीवुड के सितारे उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे।

पहले रणवीर सिंह को आना था लेकिन उनका कंधा चोटिल हो गया है और अब उनकी जगह ऋतिक रोशन और प्रभुदेवा आ रहे हैं। ऋतिक रोशन और प्रभुदेवा के अलावा जैकलीन फर्नांडीस, परिणीति चोपड़ा और वरुण धवन जैसे कलाकार भी उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम पेश करेंगे, जो लगभग डेढ़ घंटे का होगा तथा मुंबई और चेन्नई के बीच टॉस होने से 15 मिनट पहले यानी 7 बजकर 15 मिनट पर समाप्त होगा।

ऋतिक रोशन इससे पहले 2015 में कोलकाता में भी उद्घाटन समारोह में भाग ले चुके थे। आईपीएल उद्घाटन समारोह पिछले साल सभी 8 टीमों के घरेलू मैच स्थलों पर अलग-अलग आयोजित किया गया था। तब इसका कुल बजट 30 करोड़ रुपए था, जो सभी 8 स्थलों के लिए वितरित किया गया था।

इस बार हालांकि केवल मुंबई में ही उद्घाटन समारोह होगा और उसमें केवल चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा ही भाग लेंगे। गौतम गंभीर (दिल्ली डेयरडेविल्स), रविचन्द्रन अश्विन (किंग्स इलेवन पंजाब), अजिंक्य रहाणे (राजस्थान रॉयल्स), दिनेश कार्तिक (कोलकाता नाइटराइडर्स), विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और केन विलियम्सन (सनराइजर्स हैदराबाद) लॉजिस्टिक संबंधी कारणों से 1 दिन पहले 6 अप्रैल को विशेष शूटिंग में भाग लेकर वापस अपनी टीमों से जुड़ जाएंगे। यह क्लिप अगले दिन उद्घाटन समारोह के दौरान दिखाई जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर