• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner, Alex Hales, Sunrisers Hyderabad
Written By
Last Modified: शनिवार, 31 मार्च 2018 (17:33 IST)

हैदराबाद में डेविड वॉर्नर की जगह लेंगे एलेक्स हेल्स

हैदराबाद में डेविड वॉर्नर की जगह लेंगे एलेक्स हेल्स - David Warner, Alex Hales, Sunrisers Hyderabad
नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाड़ी एलेक्स हेल्स को आईपीएल के 11वें संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में डेविड वॉर्नर की जगह बतौर वैकल्पिक खिलाड़ी शामिल किया गया है। हैदराबाद ने बॉल टैम्परिंग में दोषी पाए गए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वॉर्नर को टी-20 लीग के 7 अप्रैल से शुरू होने जा रहे 11वें संस्करण से निलंबित कर दिया था।


वॉर्नर टीम के कप्तान भी थे जिनके बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को टीम का कप्तान चुना गया है। ओपनिंग बल्लेबाज हेल्स को उनके आधार मूल्य 1 करोड़ रुपए में खरीदा गया है। वे पंजीकृत उपलब्ध खिलाड़ी पूल (आरएपीपी) की सूची का हिस्सा थे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और आईपीएल ने वॉर्नर तथा स्टीवन स्मिथ को गेंद के साथ छेड़छाड़ का दोषी पाए जाने के बाद आईपीएल 2018 से बाहर कर दिया था और इनकी फ्रेंचाइजियों हैदराबाद तथा राजस्थान को इनकी जगह वैकल्पिक खिलाड़ी चुनने की अनुमति दे दी थी।

इंग्लिश बल्लेबाज हेल्स इंग्लैंड के अभी तक एकमात्र बल्लेबाज हैं जिनके नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक दर्ज है। इसके अलावा वे आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष 10 खिलाड़ियों में इंग्लैंड के एकमात्र खिलाड़ी हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
स्लेज हैमर ने जीता मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट कप