सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Tearful David Warner sorry for ball-tampering
Written By
Last Modified: सिडनी , शनिवार, 31 मार्च 2018 (14:34 IST)

डेविड वॉर्नर भी रोए, मांगी माफी

David Warner
सिडनी। डेविड वार्नर ने शनिवार को गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में अपनी भूमिका के लिए रोए हुए माफी मांगी और कहा कि वह इस तथ्य से वाकिफ हैं कि वह शायद कभी अपने देश के लिए दोबारा नहीं खेल पायेंगे। 
 
केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान पिछले हफ्ते हुए गेंद छेड़छाड़ प्रकरण के बाद वॉर्नर पहली बार मीडिया के समक्ष प्रस्तुत हुए और इस दौरान वह कई बार रो पड़े।
 
वॉर्नर ने इस प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'इस खेल के प्रशंसकों और मेरे मुरीद जिन सभी ने मेरा समर्थन किया और क्रिकेटर के तौर पर मुझे प्रेरित किया, मैं उन सभी से दिल से मांफी मांगना चाहता हूं, जिनके विश्वास को मैंने तोड़ दिया।'
 
उन्होंने कहा, 'मैंने आप सभी को निराश किया। उम्मीद करता हूं कि आप सभी ने मेरे लिये जो कुछ किया है, उसे किसी तरह से वापस कर सकूं और फिर से वही सम्मान हासिल कर सकूं।' 
 
वार्नर ने कहा कि मैं समझता हूं कि एक हल्की सी उम्मीद है कि मुझे शायद अपने देश के लिए दोबारा खेलने का सम्मान मिले, लेकिन मैं यह तथ्य भी स्वीकार करता हूं कि शायद ऐसा दोबारा कभी भी नहीं हो। उन्होंने कहा कि अपने साथियों और सहयेागी स्टाफ से मैं माफी मांगता हूं और न्यूलैंड्स टेस्ट के तीसरे दिन जो कुछ हुआ, उसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।
 
वार्नर ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से और इसके कारण खेल पर पड़े प्रभाव के लिए भी मैं माफी मांगता हूं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि आपने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की संस्कृति की समीक्षा का समर्थन करता हूं।
 
वार्नर ने हालांकि इस बात का जिक्र नहीं किया कि वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे या नहीं। उन्होंने गेंद छेड़छाड़ प्रकरण में उनकी या अन्य टीमों के खिलाड़ियों की भूमिका संबंधित और क्या बीते समय में भी ऐसे प्रयास किए गए हैं, सवालों का जवाब भी नहीं दिया। 
 
संभावित अपील के बारे में उन्होंने कहा, 'यह ऐसी चीज है जिसके बारे में फैसला करने के लिए मैं अपने परिवार के साथ बातचीत करूंगा और इसके बाद ही निर्णय करूंगा।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने जीती टी-20 त्रिकोणीय सीरीज