गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ramkumar Ramanathan, Ankita Raina, Best Tennis Rankings
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 अप्रैल 2018 (18:32 IST)

रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर

रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर - Ramkumar Ramanathan, Ankita Raina, Best Tennis Rankings
नई दिल्ली। रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना ने सोमवार को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ एकल रैंकिंग हासिल कर ली है। रामकुमार 4 स्थान के सुधार के साथ 132वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। देश के नंबर 1 खिलाड़ी यूकी भांबरी 2 स्थान के सुधार के साथ 105वें नंबर पर पहुंच गए हैं।


सुमीत नागल ने भी 5 स्थान का सुधार किया है और वे अपनी सर्वश्रेष्ठ 213वीं रैंकिंग पर आ गए हैं जबकि प्रजनेश गुणेश्वरन 17 स्थान के नुकसान के साथ 263वें नंबर पर खिसक गए हैं। युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना ने 1 स्थान का सुधार किया है और वे 19वें नंबर पर आ गए हैं। दिविज शरण भी 1 स्थान के सुधार के साथ 43वें नंबर पर आ गए हैं जबकि लिएंडर पेस का 45वां स्थान बना हुआ है।

पूरव राजा 1 स्थान उछलकर 62वें नंबर पर आ गए हैं। महिला एकल रैंकिंग में अंकिता रैना को कोफू आईटीएफ के सेमीफाइनल में पहुंचने का फायदा हुआ और वे 43 स्थान की लंबी छलांग लगाकर अपनी सर्वश्रेष्ठ 212वीं रैंकिंग पर पहुंच गईं। लंबे समय से कोर्ट से बाहर चल रहीं युगल विशेषज्ञ सानिया मिर्जा को 7 स्थान का नुकसान हुआ है और वे 23वें नंबर पर खिसक गई हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
फेडरर ने गंवाया ताज, नडाल बिना खेले नंबर वन