मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Roger Federer, Rafael Nadal, Tennis Rankings
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 अप्रैल 2018 (19:07 IST)

फेडरर ने गंवाया ताज, नडाल बिना खेले नंबर वन

Roger Federer
नई दिल्ली। 20 ग्रैंडस्लैम खिताबों के बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को मियामी ओपन के दूसरे राउंड में बाहर होने का खामियाजा अपनी नंबर 1 रैंकिंग गंवाकर भुगतना पड़ा जबकि स्पेन के राफेल नडाल हाल में कोर्ट से बाहर रहने के बावजूद फिर से शीर्ष पर काबिज हो गए हैं। नडाल और फेडरर के बीच अंकों का ज्यादा फासला नहीं है।


दोनों के बीच मात्र 100 अंकों का अंतर है और अगले किसी भी टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान बदल सकता है। नडाल के 8770 और फेडरर के 8670 अंक हैं। क्रोएशिया के मारिन सिलिच अपने तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। मियामी ओपन में उपविजेता रहे जर्मनी के एलेक्सांद्र ज्वेरेव एक स्थान के सुधार के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि खिताब जीतने वाले अमेरिका के जॉन इस्नर ने 8 स्थान की छलांग लगाई है और वह 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जो उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

वह इसी के साथ अमेरिका के शीर्ष रैंक खिलाड़ी भी बन गए हैं। महिला रैंकिंग में रोमानिया की सिमोना हालेप का शीर्ष स्थान बना हुआ है और चोटी के 8 स्थानों में कोई बदलाव नहीं है। मियामी ओपन का खिताब जीतने वाली अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस 3 स्थान के सुधार के साथ पहली बार टॉप 10 में शामिल हो गई हैं और अब वह 9वें नंबर पर हैं। स्टीफंस से फाइनल में हारने वाली लात्विया की एलेना ओस्तापेंको का 5वां स्थान बना हुआ है। (वार्ता)