इंडियन वेल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे फेडरर
इंडियन वेल्स (अमेरिका)। विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपना शानदार अभियान जारी रखते हुए गुरुवार को यहां एटीपी इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
फेडरर ने जेरेमी चार्डी को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से हराया। जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के रूप में अपना 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले 36 वर्षीय फेडरर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उनका 2018 का रिकॉर्ड 15-0 है। यह 2006 के बाद उनकी किसी सत्र की सबसे अच्छी शुरुआत है। तब उन्होंने 16-0 से शुरुआत की थी और 34 में से अपने 33 मैच जीते थे। फेडरर ने कहा कि यह शानदार है। यह पूरी तरह से अलग तरह का वर्ष है और ऐसा कई वर्षों बाद हुआ है।
क्वार्टर फाइनल में फेडरर का मुकाबला दक्षिण कोरिया के चुंग हियोन से होगा जिन्होंने 30वीं वरीयता प्राप्त पाब्लो कुएवास को 6-1, 6-3 से पराजित किया। पुरुष वर्ग के अन्य मैचों में क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को 6-2, 6-7 (6/8), 6-4 से हराया। उन्हें अब दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से भिड़ना होगा जिन्होंने स्पेन के पाब्लो कारेनो बस्टा को 4-6, 6-3, 7-6 (8/6) से हराया। (भाषा)