मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Roger Federer
Written By
Last Modified: मियामी , रविवार, 25 मार्च 2018 (14:40 IST)

फेडरर उलटफेर का शिकार बने, नंबर एक रैंकिंग गंवाई

फेडरर उलटफेर का शिकार बने, नंबर एक रैंकिंग गंवाई - Roger Federer
मियामी। स्विस स्टार रोजर फेडरर मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलियाई क्वालीफायर थानासी कोकिनाकिस से हारकर उलटफेर का शिकार बने जिससे वे विश्व रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान गंवा देंगे।
 
विश्व रैंकिंग में 175वें स्थान पर काबिज कोकिनाकिस ने 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर पर 3-6, 6-3, 7-6 से जीत दर्ज की। कोकिनाकिस ने तीसरे सेट टाईब्रेकर से जीतने के बाद कहा कि मैं काफी शांत था। अंदर से मैं काफी खुश और उत्साहित था लेकिन मैंने संयम बनाए रखा।
 
फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के बाद फरवरी में रोटरडम में एटीपी खिताब हासिल कर रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल किया था लेकिन उन्हें शीर्ष स्थान पर बने रहने के लिए क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने की जरूरत थी। टूर्नामेंट के अंत में जब रैंकिंग जारी होगी तो स्पेन के राफेल नडाल पहला स्थान हासिल कर लेंगे।
 
फेडरर ने कहा कि इस मैच के बाद ऐसा ही होता। मुझे ऐसा ही लगता है। यह काफी बुरा रहा। कभी-कभार ऐसे भी मैच होते हैं। आपको तरीका ढूंढना होता है लेकिन आज मैं ऐसा नहीं कर सका। अब कोकिनाकिस अगले दौर में स्पेन के अनुभवी फर्नांडो वर्डास्को से भिड़ेंगे जिन्होंने हमवतन गुलीरेमो गार्सिया लोपेज पर 4-6, 6-0, 6-2 से जीत दर्ज की।
 
चेक गणराज्य के 10वें वरीय थामस बर्डिच ने जापान के योशिहितो निशियोका को 6-1, 6-4 से शिकस्त दी। अब उनका सामना अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो से होगा जिन्होंने ब्रिटेन के 21वें वरीय कायले एडमंड को 7-6, 4-6, 7-6 से हराया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बॉल टेंपरिंग में दोषी स्मिथ पर एक टेस्ट का प्रतिबंध