मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ayush Shetty triumphs US Open title with a win in straight sets
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 30 जून 2025 (15:34 IST)

भारतीय बैडमिंटन का नया सितारा, आयुष शेट्टी ने आसानी से जीता US Open

भारत के आयुष शेट्टी ने जीता US Open का खिताब, सीधे सेटों में मिली जीत

Badminton tournament
भारत के आयुष शेट्टी ने यूएस ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कनाडा के ब्रायन यांग को पुरुष एकल में हराकर बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर खिताब अपने नाम कर लिया।काउंसिल ब्लफ्स में रविवार को खेले गये मुकाबले में विश्व के 34वें नंबर के खिलाड़ी और चौथी वरीयता प्राप्त आयुष ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन रैंकिंग में 33वें स्थान पर काबिज ब्रायन यांग को 47 मिनट तक चले मैच में सीधे सेटों में 21-18, 21-13 से हराया।यह आयुष शेट्टी की ब्रायन यांग के खिलाफ लगातार तीसरी जीत है।

यह 2025 में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर पर किसी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी की पहली खिताबी जीत है।खिताब जीतने के बाद 20 वर्षीय शेट्टी ने कहा, “यह बहुत मायने रखता है कि सीनियर सर्किट में मेरा यह पहला खिताब है। इसलिए मैं वास्तव में खुश हूं। मैंने यहां बेहतरीन बैडमिंटन खेला और मैं अगले सप्ताह कनाडा ओपन का इंतजार कर रहा हूं।”

वहीं महिला एकल वर्ग के फाइनल में 16 वर्षीय तन्वी शर्मा, अमेरिका की शीर्ष वरीयता प्राप्त और ओलंपियन बेइवेन झांग के हार गईं।पहला मैच हारने के बाद तन्वी शर्मा ने दूसरे मैच में वापसी करते हुए गेम को तीसरे मैच तक ले जाने में सफल रहीं।हालांकि भारतीय शटलर आखिरी मैच हार गई। रैंकिंग में 21वें स्थान पर काबिज बेइवेन झांग ने तन्वी को 46 मिनट तक चले मुकाबले में 21-11, 16-21, 21-10 से मात दी।
हार के बावजूद तन्वी शर्मा ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बनकर इतिहास रच दिया।भारत के शटलर अब मंगलवार से शुरू होने वाले कनाडा ओपन में प्रतिस्पर्धा करते में नजर आएंगे।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
तुम मेरे साथ क्या भागोगे, बुमराह की वाइफ संजना ने यह क्या कह डाला, वायरल हुआ वीडियो