इंदौर में Eye Specialist को बैडमिंटन खेलने के दौरान आया कार्डियक अरेस्ट, मौत
इंदौर में आई स्पेशलिस्ट डॉ. अनुराग श्रीवास्तव की बैडमिंटन खेलने के दौरान मौत हो गई। आशंका है कि उन्होंने कार्डियक अरेस्ट था। डॉ. अनुराग को सीपीआर भी दिया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। मीडिया खबरों के मुताबिक डॉ. अनुराग बैडमिंटन के अच्छे खिलाड़ी थे।
वे रोज की तरह सोमवार सुबह सयाजी क्लब गए थे। वहां उन्होंने दो राउंड खेले। कुछ अच्छा महसूस नहीं होने के बाद सुबह करीब 8 बजे वे कुर्सी पर बैठ गए और एकदम निढाल हो गए। कुछ दिनों पहले इंदौर के साउथ तुकोगंज के रहने वाले अमित चेलावत (45) की भी बैडमिंटन खेलते-खेलते हालत खराब होकर मौत हुई थी बैडमिंटन खेलने के दौरान डॉ. अनुराग श्रीवास्तव को सांस लेने में परेशानी हुई। वे कुर्सी पर बैठे और बेसुध हो गए। साथी डॉक्टर ने उन्हें सीपीआर भी दिया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
माना जा रहा है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई। डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें हार्ट संबंधी कोई तकलीफ नहीं थी। करीब दो-तीन माह पहले स्पाइन की सर्जरी हुई थी, लेकिन पूरी तरह स्वस्थ थे। परिवार की सहमति के बाद एमवाय हॉस्पिटल में उनके नेत्र दान किए गए।