मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jasprit Bumrah Sanjana Ganeshan run up video elope marriage trending IND vs ENG
Last Updated : सोमवार, 30 जून 2025 (16:29 IST)

तुम मेरे साथ क्या भागोगे, बुमराह की वाइफ संजना ने यह क्या कह डाला, वायरल हुआ वीडियो

Jasprit Bumrah Sanjana Ganeshan hindi news
Who's The Boss

Jasprit Bumrah Sanjana Ganeshan : जसप्रीत बुमराह ने कभी संजना गणेशन (Sports Anchor के साथ भाग कर शादी करने का सोचा था? बुमराह और गणेशन ने मार्च 2021 में शादी की थी, और अब चार साल बाद, संजना गणेशन ने इस राज़ से पर्दा फाश किया है।  हाल ही में ICC Cricketer of the Year बने बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन "Who's The Boss" (बॉस कौन है?) शो में हारभजन सिंह और गीता बसरा के साथ शामिल हुए। इस शो के ट्रेलर में संजना बुमराह का मज़ाक उड़ाती हुई नजर आईं, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
 
इस ट्रेलर में संजना ने एक किस्सा शेयर किया जब बुमराह ने उनसे भाग कर शादी करने को कहा था। इस दौरान, उन्होंने अपना रिएक्शन भी शेयर किया, जो बुमराह के लिए एक तगड़ा जवाब था। संजना ने बुमराह को जवाब देते हुए कहा था "तुम रन-अप पर भी नहीं भागते हो, तो मेरे साथ कैसे भागोगे?" संजना ने यह मजाक करते हुए कहा, और यही बात अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो गई है।

बुमराह इस वक्त भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा है। पहले टेस्ट में उन्होंने पांच विकेट चटकाए थे लेकिन ज्यादा मदद न मिलने की वजह से भारत यह टेस्ट जीत न सका।  टीम इंडिया की बोलिंग यूनिट इस वक्त जिस तरह परफॉर्म कर रही है, उसे देख कर यही लगता है कि वे जरुरत से ज्यादा जसप्रीत बुमराह पर डिपेंड है। मोहम्मद अजहरुद्दीन का भी यही कहना है। 
 

 
पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि भारत को अपने गेंदबाजी आक्रमण में अधिक अनुभव जोड़ने और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर बोझ कम करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए।
 
लीड्स में पहले टेस्ट में भारतीय टीम पांच विकेट से हार गई जिसमें मेहमान टीम विकेटों के लिए बुमराह पर बहुत अधिक निर्भर थी।


 
अजहरुद्दीन ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘वे बुमराह पर बहुत अधिक निर्भर हैं। यह आसान नहीं है क्योंकि आपको अधिक अनुभवी गेंदबाजों की जरूरत है और उन्हें कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए।