गुरुवार, 20 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu ousted in the first round of tournatment thrice in the year
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 20 मार्च 2025 (15:39 IST)

साल में तीसरी बार पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई PV सिंधु, सीधे सेटों में मिली हार

साल में तीसरी बार पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई PV सिंधु, सीधे सेटों में मिली हार - PV Sindhu ousted in the first round of tournatment thrice in the year
पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु स्विस ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल मुकाबले में डेनमार्क की जूली जैकबसेन से पहले दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।बुधवार को खेले गये मुकाबले में सिंधु को 61 मिनट तक चले मुकाबले में जूली जैकबसेन से 21-17, 21-19 से हार का सामना करना पड़ा। सिंधु इस वर्ष लगातार तीसरी बार पहले दौर में हारी है।

पुरुष एकल में, किदांबी श्रीकांत ने बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट के अपने शुरुआती दौर में हमवतन एचएस प्रणय के खिलाफ कड़ी चुनौती के बीच मुकाबला 23-21, 23-21 से जीत लिया। श्रीकांत दूसरे दौर में चीन के ली शिफेंग से भिड़ेंगे। वहीं क्वालीफायर शंकर सुब्रमण्यन ने मैग्नस जोहानसन पर 21-5, 21-16 से शानदार जीत के साथ पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया।
35वें स्थान पर काबिज भारतीय शटलर प्रियांशु राजावत ने स्थानीय खिलाड़ी टोबियास कुएंजी को मात्र 29 मिनट में 21-10, 21-11 से हराकर पुरुष एकल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अब उनका अगले दौर में फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से मुकाबला होगा।

दिन के अन्य मुकाबलों में अनुपमा ने उभरते हुए भारतीय बैडमिंटन स्टार अनमोल खरब को 21-14, 21-13 से और इशारानी बरुआ ने आकर्शी कश्यप को 21-18, 17-21, 20-22 के स्कोर से हराया।