India Open : बदले साल में भी सिंधू बेहाल, खिताब का सूखा बरकरार, सात्विक-चिराग सेमीफाइनल में
India Open Badminton : दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू (PV Sindhu) शुक्रवार को इंडिया ओपन सुपर 750 के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में पेरिस कांस्य पदक विजेता इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से हारकर बाहर हो गईं जबकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (Satwiksairaj Rankireddy-Chirag Shetty) की जोड़ी ने सेमीफाइनल में पहुंचकर भारतीय उम्मीद कायम रखी।
2022 की चैम्पियन सात्विक और चिराग की जोड़ी ने कोरिया के जिन योंग और कांग मिन ह्यु की जोड़ी को महज 41 मिनट में 21-10, 21-17 से हरा दिया।
इस जोड़ी का यह टूर पर लगातार तीसरा सेमीफाइनल है। यह जोड़ी पिछले साल चाइना मास्टर्स और मलेशिया सुपर 1000 के अंतिम चार में पहुंची थी।
इससे पहले पूर्व चैंपियन सिंधू ने शुरुआती एकतरफा गेम हारने के बाद जोरदार वापसी की लेकिन निर्णायक गेम में लड़खड़ा गईं और 62 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 9-21, 21-19, 17-21 से पराजित हो गईं।
हाल ही में लखनऊ में हुए सैयद मोदी खिताब को छोड़ दे तो वह बीते सालों में कोई भी खिताब नहीं जीत पाई है।
सिंधू ने संवाददाताओं से कहा, यह निश्चित रूप से दुखद है कि इतनी कड़े मुकाबले के बाद मैं तीसरे सेट में हार गई। लेकिन मुझे लगता है कि खेल ऐसा ही होता है। मुझे निश्चित रूप से मजबूत वापसी करनी थी लेकिन उस समय कोई भी उस अंक को हासिल कर सकता था या इसे गंवा सकता था।
उन्होंने कहा, मैच में लंबी रैलियां थीं। मुझे और अधिक निरंतर होना होगा। लेकिन कभी कभी ऐसा होता है। (भाषा)