• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. team india squad for champions trophy and england odi series announced rohit captain shubman gill vice captain
Last Updated : शनिवार, 18 जनवरी 2025 (16:21 IST)

Champions Trophy के लिए भारतीय टीम का ऐलान, कुछ चौंकाने वाले नाम शामिल

चैंपियंस ट्रॉफी में एक्टिव खिलाड़ियों में विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन हैं

Champions Trophy के लिए भारतीय टीम का ऐलान, कुछ चौंकाने वाले नाम शामिल - team india squad for champions trophy and england odi series announced rohit captain shubman gill vice captain
Team India Champions Trophy Squad : इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो चुकी है। रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस में टीम का ऐलान किया। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में ही रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे और Vice Captain शुभमन गिल को चुना गया। एक बड़ा नाम जो इस टीम में शामिल नहीं है वो है मोहम्मद सिराज।

हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और 2023 वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी (24 विकेट) को इस स्क्वाड में शामिल किया गया है। टीम ने विकेट कीपर को रूप में संजू सेमसन को न चुन केेएल राहुल और ऋषभ पंत को शामिल किया है।



जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर अभी कोई स्पष्टता नहीं है इसलिए हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया गया है। यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है।
 
 
  • अगरकर ने कहा कि ज्यादातर खिलाड़ी जल्द ही रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे, बशर्ते वे चोटिल ना हो।
  • चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहली पसंद है।
  • कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए टीम में जगह मिली।
  • चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा होंगे आलराउंडर।
  • अगरकर ने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए बोर्ड के 10 सूत्री दिशानिर्देशों पर कहा :  मुझे नहीं लगता कि यह कोई आदेश है, यह उन चीजों में से एक है जिस पर बीसीसीआई ने विचार रखा है।
  • करुण नायर, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी की 7 परियों में 750 रन बनाए हैं, उन्हें लेकर अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने कहा "750+ का औसत बिल्कुल असाधारण है, लेकिन यह 15 का स्क्वाड है, इसलिए हम हर किसी को फिट नहीं कर सकते"
 


वनडे में विराट कोहली (2023 से)
पारी : 27
रन : 1435
औसत : 65.2 
100 : 6
50 : 8
 
 
2023 से वनडे में रोहित शर्मा:
पारी : 29 
रन : 1412
एस/आर : 119 
100 : 2
50 : 11
 
चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा: 
पारी : 10 
रन : 481 
औसत : 53.4



चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
(Team India Squad for Champions Trophy and ODI Series against England)
 
 रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रित जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल
 
(हर्षित राणा इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में खेलेंगे)