अनुरा रोहाना ने टाटा ओपन में बढ़त बनाई
जमशेदपुर। श्रीलंका के अनुरा रोहाना ने तीसरे दौर में पांच अंडर 66 के स्कोर के साथ 16वें टाटा ओपन 2017 गोल्फ टूर्नामेंट में तीन शॉट की बढ़त बना ली है। गोलमुरी गोल्फ कोर्स में तीन दौर के बाद रोहाना का कुल स्कोर 17 अंडर 196 है। कोलकाता के राजू अली तीसरे दौर में तीन अंडर 68 के स्कोर से कुल 14 अंडर 199 के स्कोर के साथ इस एक करोड़ रुपए इनामी टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।
नोएडा के विक्रांत चोपड़ा ने दिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बोगी रहित सात अंडर 64 का स्कोर बनाया। वे 13 अंडर 200 के कुल स्कोर से मऊ के ओमप्रकाश चौहान (65) और दिल्ली के शमीम खान (67) के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं। (भाषा)