गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Tiger Woods
Written By
Last Modified: अल्वानी (बहामा) , रविवार, 3 दिसंबर 2017 (22:14 IST)

हॉफमैन की एकल बढ़त जारी, वुड्स फिसले

Charlie Hoff Man
अल्वानी (बहामा)। अमेरिकी गोल्फर चार्ली हॉफमैन ने हीरो वर्ल्ड चैलेंज गोल्फ टूर्नामेंट में तेज हवा से प्रभावित तीसरे दिन यहां दो अंडर 70 का कार्ड खेलकर अपनी एकल बढ़त बरकरार रखी, वहीं पांच बार के चैंपियन और दुनिया के पूर्व नंबर एक गोल्फर टाइगर वुड्स पांच बोगी के कारण संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर फिसल गए।
 
इस टूर्नामेंट से पदार्पण कर रहे हॉफमैन ने कल की चार शॉट की बढ़त को बढ़ाकर आज पांच शॉट की कर लिया। कल अंतिम दौर में वे खिताब के प्रबल दवेदार होंगे। जस्टीन रोज (71) और जॉर्डन स्पीथ (72) संयुक्त रूप से दूसरे स्थान हैं।
 
तेज हवा के कारण 41 वर्षीय वुड्स (75) का खेल प्रभावित हुआ और वे कल के संयुक्त पांचवें स्थान से संयुक्त दसवें स्थान पर खिसक गए। पहले दौर में शीर्ष पर रहे टॉमी फ्लीटवुड (74) संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर खिसक गए। इस स्थान पर उनके साथ पैट्रीक रीड (71), रिकी फॉलर (72), मैट कुचर (72) और गत चैम्पियन हिदेकी मात्सुयामा (72) मौजूद हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बत्रा और खन्ना आईओए अध्यक्ष पद की दौड़ में