गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Anirban Lahiri Golf Tournament
Written By
Last Modified: प्लाया डेल कार्मेन (मैक्सिको) , शनिवार, 11 नवंबर 2017 (16:39 IST)

लाहिड़ी मैक्सिको में शीर्ष दस में

Anirban Lahiri
प्लाया डेल कार्मेन (मैक्सिको)। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी यहां दो अंडर 69 के कार्ड से मायाकोबा में ओएचएल क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दिन संयुक्त नौवें स्थान पर पहुंच गए। लाहिड़ी पहले दिन के खेल के बाद संयुक्त 11वें स्थान पर थे। पिछले चार में से तीन टूर्नामेंट में वे शीर्ष 10 में रहे हैं।
 
बारिश और खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल प्रभावित रहा। दिन का खेल खत्म होने तक अमेरिकी गोल्फर पैट्रिक रोडगेर्स अंडर 11 के स्कोर के साथ शीर्ष पर है, हालांकि अभी उनके तीन होल बाकी है। पहले दिन नौ अंडर 62 के कार्ड से शीर्ष पर रहने वाले पैटॉन किज्जारे दो दौर के बाद कुल 10 अंडर 132 के स्कोर से संयुक्त दूसरे स्थान पर है। किज्जारे के साथ रिक्की फॉलर भी दूसरे स्थान पर हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ज्योति रंधावा ने संयुक्त बढ़त बनाई, चौरसिया दो शॉट पीछे