शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Asian Tour Order of Merit SSP Chaurasia Anirban Lahiri
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 नवंबर 2017 (14:35 IST)

एशियाई टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में चौरसिया चौथे, लाहिड़ी 5वें स्थान पर

एशियाई टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में चौरसिया चौथे, लाहिड़ी 5वें स्थान पर - Asian Tour Order of Merit SSP Chaurasia Anirban Lahiri
नई दिल्ली। भारतीय गोल्फर एसएसपी चौरसिया और अनिर्बान लाहिड़ी एशियाई टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट पर क्रमश: चौथे और 5वें स्थान पर चल रहे हैं।
 
पैनासोनिक ओपन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले चौरसिया ने ऑर्डर ऑफ मेरिट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। वे दिल्ली गोल्फ कोर्स में 14 अंडर 274 के कुल स्कोर से संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे। चौरसिया को इस प्रदर्शन से 20,017 डॉलर मिले जिससे उनकी कुल कमाई 3,60,778 हो गई है।
 
लाहिड़ी 3,20,150 डॉलर की कुल कमाई से 5वें जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्काट हैंड (4,34,029 डॉलर) तीसरे स्थान पर हैं। मलेशिया के गेविन ग्रीस 5,42,536 डॉलर की कमाई से ऑर्डर ऑफ मेरिट में पहले जबकि अमेरिका के डेविड लिप्सकी (4,61,179 डॉलर) दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। इस हफ्ते एशियाई टूर पर 10 लाख डॉलर इनामी रिसाट्र्स विश्व मनीला मास्टर्स का आयोजन किया जाएगा जिसमें चौरसिया अपना खिताब बचाने उतरेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
फीफा वर्ल्ड कप पर आतंकी हमले का खतरा