मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Alexander Zverev Roland Garra
Written By
Last Modified: पेरिस , मंगलवार, 23 मई 2017 (16:26 IST)

खुद को फ्रेंच ओपन का दावेदार नहीं मानते ज्वेरेव

खुद को फ्रेंच ओपन का दावेदार नहीं मानते ज्वेरेव - Alexander Zverev Roland Garra
पेरिस। जर्मनी के किसी खिलाड़ी को रोलां गैरो पर खिताब जीते 80 साल का समय बीच चुका है, लेकिन रोम में नोवाक जोकोविच को हराकर खिताब जीतने के बावजूद एलेक्सेंडर ज्वेरेव ने जोर देकर कहा कि वे फ्रेंच ओपन में खिताब के दावेदार नहीं हैं।
 
माना जा रहा है कि अगर नौ बार के चैंपियन रफेल नडाल, दुनिया के नंबर एक एंडी मरे और गत विजेता जोकोविच अगर विफल होते हैं तो इसका फायदा 20 साल के ज्वेरेव को मिल सकता है। खुद से लगाई जा रही अपेक्षाओं के संदर्भ में ज्वेरेव ने मजाकिया लहजे में कहा कि आपको पता है, जब मैं लगभग 11 या 12 साल का था तो मैंने सोचा था कि 20 साल की उम्र तक मैं लगभग चार ग्रैंडस्लैम जीत लूंगा। ज्वेरेव को हालांकि दावेदारों में शामिल किया जा रहा है और वे पहले ही 2017 में चार खिताब जीत चुके हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रणजी ट्रॉफी से वापसी करेंगे रॉबिन उथप्पा