शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock market recovered from heavy fall
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 नवंबर 2021 (17:37 IST)

भारी गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 198 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 17,500 अंक के पार

भारी गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 198 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 17,500 अंक के पार - Stock market recovered from heavy fall
मुंबई। बिजली, दूरसंचार और फार्मा कंपनियों के शेयरों में लाभ से मंगलवार को सेंसेक्स 1 दिन पहले की भारी गिरावट से उबर गया और 198 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 700 अंक टूट गया था। लेकिन बाद में इसने अपने नुकसान की भरपाई की और अंत में यह 198.44 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,664.33 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86.80 अंक या 0.50 प्रतिशत के लाभ से 17,503.35 अंक पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में पॉवरग्रिड का शेयर करीब 4 प्रतिशत चढ़ गया। एनटीपीसी, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, सन फार्मा और बजाज फिनसर्व के शेयर भी लाभ में रहे, वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, बजाज ऑटो और मारुति के शेयर 2.59 प्रतिशत तक टूट गए।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 198.44 अंकों की बढ़त के साथ 58664.33 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 86.80 अंकों की तेजी के साथ 17503.35 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का अधिक जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.61 प्रतिशत बढ़कर 25646.47 अंक पर और स्मॉलकैप 1.81 प्रतिशत चढ़कर 28450.31 अंक पर रहा।
 
बीएसई में आईटी समूह में 0.19 प्रतिशत की बिकवाली को छोड़कर शेष सभी समूहों में तेजी रही। बढ़त में रहने वाले समूहों में धातु में सबसे अधिक 3.488 प्रतिशत और टेक में सबसे कम 0.05 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई में शामिल कंपनियों में से 3415 में कारोबार हुआ जिसमें से 2430 बढ़त में और 825 गिरावट में रहे जबकि 160 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर प्रमुख सूचकांकों पर दबाव देखा गया। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.22 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.01 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 1.20 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि जापान का निक्केई 0.09 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.20 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
ये भी पढ़ें
ओडिशा में फूटा कोरोना बम, 53 स्कूली छात्राएं और मेडिकल कॉलेज के 22 विद्यार्थी वायरस की चपेट में