बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Share market
Written By
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 14 मार्च 2017 (11:05 IST)

शेयर बाजार में भाजपा की जीत का जश्न

शेयर बाजार में भाजपा की जीत का जश्न - Share market
मुंबई। विधान सभा चुनावों के 11 मार्च को घोषित परिणाम से उत्साहित शेयर बाजार ने डेढ़ फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाकर इसका स्वागत किया।
 
 
 
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 491 अंकों की बढ़त के साथ 29437.23 अंक पर खुला और काराबार के दौरान 615.70 अंक चढ़कर 29561.93 अंक पर पहुंच गया। खबर लिखे जाते समय यह 1.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 484.35 अंक उपर 29430.58 अंक पर था। 
 
सबसे ज्यादा करीब पांच प्रतिशत की तेजी आईसीआईसीआई बैंक में दर्ज की गई। एलएनटी और एचडीएफसी में भी तीन फीसदी की तेजी रही। बीएसई के समूहों में सीजी, रिएलीटी, फायनान्स और बैंकिंग समूह दो फीसदी से ज्यादा चढ़ी।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 157.10 अंक की बढृत में 9091.65 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 9122.75 अंक तक चढ़ने के बाद यह गत वर्ष की तुलना में 1.63 प्रतिशत यानी 145.70 अंक उपर 9080.25 अंक पर रहा। (वार्ता)