गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex rises 448 points due to bullish trend of global stock markets
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 जुलाई 2022 (11:31 IST)

वैश्विक शेयर बाजारों के तेजी के रुख से सेंसेक्स 448 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 16,200 के पार

वैश्विक शेयर बाजारों के तेजी के रुख से सेंसेक्स 448 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 16,200 के पार - Sensex rises 448 points due to bullish trend of global stock markets
मुंबई। वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के रुख के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 448.68 अंक चढ़ गया। निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 448.68 अंक बढ़कर 54,627.14 पर पहुंच गया। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 142.6 अंक चढ़कर 16,275.50 पर था।
 
सेंसेक्स में लार्सन एंड टुब्रो, एमएंडएम, ऐक्सिस बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और कोटक महिंद्रा बैंक बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और टाइटन में गिरावट हुई। अन्य एशियाई बाजारों में टोकियो, सियोल, शंघाई और हांगकांग के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को लाभ के साथ बंद हुए।
 
पिछले सत्र में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 427.49 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,178.46 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 143.10 अंक यानी 0.89 प्रतिशत चढ़कर 16,132.90 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 104.79 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 925.22 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।
ये भी पढ़ें
शिंजो आबे पर हमले से पीएम मोदी बेहद दुखी, जानिए कैसी है दोनों की दोस्ती?