गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex down 444 points in early trade
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 दिसंबर 2022 (10:47 IST)

वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 444 अंक टूटा, निफ्टी में भी रही गिरावट

वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 444 अंक टूटा, निफ्टी में भी रही गिरावट - Sensex down 444 points in early trade
मुंबई। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख तथा कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के रुख के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 444.53 अंक टूटकर 62,390.07 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 123.15 अंक के नुकसान से 18,577.90 अंक पर आ गया।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, इन्फोसिस, डॉ. रेड्डीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, सनफार्मा, नेस्ले और भारती एयरटेल के शेयर नुकसान में थे। इंडसइंड बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे।
 
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे, वहीं जापान का निक्की लाभ में था। सोमवार को वॉल स्ट्रीट नुकसान के साथ बंद हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
UP: दबंग गालीबाज दरोगा का वीडियो हुआ वायरल, बुजुर्ग महिला से की अभद्रता