• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex crossed 42000 mark after US China trade deal
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 जनवरी 2020 (11:21 IST)

US China trade deal से शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स पहली बार 42000 पार

US China trade deal से शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स पहली बार 42000 पार - Sensex crossed 42000 mark after US China trade deal
मुंबई। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील के पहले चरण पर हस्ताक्षर के बाद गुरुवार सुबह भारतीय शेयर बाजार में भारी उछाल देखा गया। BSE का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 42000 पार पहुंच गया।
 
सेंसेक्स आज सुबह 32.98 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के बाद 41,905.71 के स्तर पर खुला और कुछ ही देर में 42000 पार हो गया। वहीं NSE का निफ्टी 9.70 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के बाद 12,353 के स्तर पर खुला।

एनएसई का निफ्टी भी एक समय 12,377.80 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद 28.45 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की तेजी लेकर 12,371.75 अंक पर चल रहा था।
 
BSE में सन फार्मा में सर्वाधिक 1.30 प्रतिशत की तेजी रही। नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो और भारतीय एयरटेल में भी तेजी रही।
 
अमेरिकी शेयर बाजार में बहार : अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के बाद अमेरिका के शेयर सूचकांक डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज और एसएंडपी 500 ने रिकॉर्ड बनाया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 29,030.22 और एसएंडपी 500 भी 0.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,289.30 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कॉम्पोसिट 0.1 प्रतिशत चढ़कर 9.258.70 पर बंद हुआ।