रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. सेंसेक्स 635 अंक उछला, निफ्टी 12200 अंक के पार
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 जनवरी 2020 (17:00 IST)

सेंसेक्स 635 अंक उछला, निफ्टी 12200 अंक के पार

Bombay Stock Exchange | सेंसेक्स 635 अंक उछला, निफ्टी 12200 अंक के पार
मुंबई। अमेरिका-ईरान के बीच तनाव कम होने के संकेतों के बीच बंबई शेयर बाजार में गुरुवार को निवेशकों की लिवाली बढ़ने से सेंसेक्स 635 अंक उछल गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 634.61 अंक या 1.55 प्रतिशत उछलकर 41452.35 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 190.55 अंक या 1.58 प्रतिशत के लाभ के साथ 12215.90 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सबसे अधिक 3.80 प्रतिशत चढ़ गया। एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर टीसीएस, एचसीएल टेक, एनटीपीसी और सनफार्मा के शेयर 1.73 प्रतिशत तक नीचे आ गए। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ शांति की पेशकश की है।

ट्रंप के इस बयान के बाद घरेलू निवेशकों ने राहत की सांस ली। चीन ने कहा है कि उसके उप प्रधानमंत्री लियू ही अगले सप्ताह वॉशिंगटन जाएंगे और पहले चरण के अंतरिम व्यापार करार पर दस्तखत करेंगे। इस घोषणा से भी बाजार धारणा को बल मिला।

इस बीच, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65.70 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की बढ़त के साथ 71.43 प्रति डॉलर पर चल रहा था। चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी 2.31 प्रतिशत तक की बढ़त में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी मजबूत थे।