गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. sensex nifty bse nse infosys avenue supermarts
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 जनवरी 2020 (11:00 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स की लंबी छलांग, निफ्टी ने भी बनाया रिकॉर्ड

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स की लंबी छलांग, निफ्टी ने भी बनाया रिकॉर्ड - sensex nifty bse nse infosys avenue supermarts
मुंबई। सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। सकारात्मक घरेलू और वैश्विक रुख तथा इन्फोसिस के शेयर में उछाल के बीच बाजार में तेजी आई।
 
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में एक समय 293.69 अंक की बढ़त के साथ 41,893.41 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। बाद में यह 248.57 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,848.29 अंक पर चल रहा था।
 
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 12,337.75 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। बाद में यह 70.35 अंक या 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,327.15 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक के लाभ में चल रहा था। दिसंबर तिमाही में इन्फोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ 23.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,466 करोड़ रुपए रहा है।
 
सनफार्मा, आईटीसी, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक के शेयर भी लाभ में थे, वहीं दूसरी ओर टीसीएस, मारुति और एचडीएफसी के शेयर नुकसान में थे।
ये भी पढ़ें
लखनऊ-नोएडा में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू, UP कैबिनेट ने दी मंजूरी