गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 जनवरी 2020 (17:22 IST)

बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स 147 अंक, निफ्टी 41 अंक चढ़ा

बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स 147 अंक, निफ्टी 41 अंक चढ़ा - Bombay Stock Exchange
मुंबई। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव में कमी आने के साथ ही तेल की कीमतों में जारी गिरावट से बने सकारात्मक रुख के बल पर वैश्विक स्तर पर हुई लिवाली के साथ कदमताल करते हुए घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त बनाने में सफल रहा और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 147.37 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 41 अंक चढ़ गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 147.37 अंक चढ़कर 41,599.72 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 40.90 अंक बढ़कर 12,256.80 अंक पर रहा। बीएसई में दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर देखा गया, जिससे बीएसई का मिडकैप 0.40 प्रतिशत चढ़कर 15,158.92 अंक पर और स्मॉलकैप 0.42 प्रतिशत उठकर 14,147.64 अंक पर रहा।

बीएसई में टेलीकॉम की 0.61 प्रतिशत और कंज्यूमर ड्यूरेबल की 0.16 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर सभी समूह बढ़त में रहे। इसमें रियलटी में सबसे अधिक 1.86 प्रतिशत, धातु में 1.20 प्रतिशत और ऑटो में 0.81 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई में 2,729 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1,428 बढ़त में और 1,127 गिरावट में रहे, जबकि 174 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार मिलेजुले खुले, जबकि यूरोप और एशिया के अधिकांश प्रमुख सूचकांक बढ़त में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.04 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.22 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.47 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.27 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.91 प्रतिशत की बढ़त में रहा, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.08 प्रतिशत उतर गया।