• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. ongoing rise in domestic stock markets for 7 consecutive sessions stopped
Written By
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 7 दिसंबर 2023 (11:05 IST)

घरेलू शेयर बाजारों में लगातार 7 सत्रों से जारी तेजी थमी, सेंसेक्स व निफ्टी में आई गिरावट

घरेलू शेयर बाजारों में लगातार 7 सत्रों से जारी तेजी थमी, सेंसेक्स व निफ्टी में आई गिरावट - ongoing rise in domestic stock markets for 7 consecutive sessions stopped
Bse sensex: घरेलू बाजार सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अपनी 7 सत्रों से जारी बढ़त खो दी। विदेशी संस्थागत निवेशकों (investors) की बिकवाली के दबाव और एशियाई बाजारों से मिल रहे संकेतों के बीच बाजारों में गिरावट आई। बीएसई (BSE) का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 211.21 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 69,442.52 पर आ गया। निफ्टी भी 58.95 अंक या 0.28 प्रतिशत फिसलकर 20,878.75 पर पहुंचा।
 
विश्लेषकों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की गिरती कीमतें बाजारों को बल देने में विफल रहीं, क्योंकि निवेशक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले अपने शेयर बेचते नजर आए। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 211.21 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 69,442.52 पर आ गया। निफ्टी भी 58.95 अंक या 0.28 प्रतिशत फिसलकर 20,878.75 पर पहुंचा।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में रहें, वहीं पॉवरग्रिड के शेयर में 1.25 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.07 प्रतिशत, एशियन पेंट्स में 0.96 प्रतिशत और एनटीपीसी में 0.76 प्रतिशत की तेजी आई। मारुति, कोटक महिंद्रा बैंक और एचसीएल टेक के शेयर भी लाभ में रहे।
 
अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.65 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 79.88 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कटक स्टेशन पर जनशताब्दी ट्रेन में लगी आग