गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Fire breaks out in coach of Bhubaneswar-Howrah Janshatabdi Express
Written By
Last Updated :भुवनेश्वर , गुरुवार, 7 दिसंबर 2023 (11:27 IST)

कटक स्टेशन पर जनशताब्दी ट्रेन में लगी आग

कटक स्टेशन पर जनशताब्दी ट्रेन में लगी आग - Fire breaks out in coach of Bhubaneswar-Howrah Janshatabdi Express
fire in train : कटक रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को सुबह भुवनेश्वर-हावड़ा (Bhubaneswar-Howrah) जनशताब्दी एक्सप्रेस (Janshatabdi Express) के एक डिब्बे में मामूली आग (Fire) लग गई। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी देते बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। ट्रेन के डिब्बे के निचले हिस्से से धुआं निकलने पर यात्री उससे नीचे उतर गए। अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
 
पूर्व तटीय रेलवे (ईसीओआर) ने एक बयान में कहा कि ब्रेक-बाइंडिंग (पहिए से ब्रेक नहीं निकलने) के कारण 12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस को कटक रेलवे स्टेशन पर सुबह 6.30 बजे से रोककर रखा गया। पहिए से ब्रेक के निकलने के बाद ट्रेन लगभग सुबह 7.15 बजे कटक से रवाना हुई। ब्रेक नहीं निकलने के कारणों की जांच की जा रही है। बयान में कहा गया कि ट्रेन के डिब्बे के अंदर कोई आग नहीं लगी थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
UP: नोएडा में गैर पंजीकृत 32 कोचिंग सेंटर को शिक्षा विभाग ने बंद कराया