• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 32 unregistered coaching centers closed in Noida
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 दिसंबर 2023 (11:57 IST)

UP: नोएडा में गैर पंजीकृत 32 कोचिंग सेंटर को शिक्षा विभाग ने बंद कराया

Coaching Center Noida
नोएडा (उत्तरप्रदेश)। उत्तरप्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा (Noida) में शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए गैर पंजीकृत 32 कोचिंग सेंटरों (Coaching Center) को बंद कराया। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि पंजीकृत कोचिंग सेंटर की संख्या सिर्फ 35 है।
 
उन्होंने बताया कि कार्रवाई के लिए 12 टीमें बनाई गईं और बुधवार को अभियान चलाकर गैर पंजीकृत 32 कोचिंग सेंटरों को चिह्नित किया गया। सिंह ने बताया कि सभी को पंजीकरण संबंधी दस्तावेज मुहैया कराने का मौका दिया गया, लेकिन वे ऐसा करने में विफल रहे। इसके बाद कार्रवाई करते हुए सभी को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया।
 
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि सभी को चेतावनी दी गई है कि अगर सेंटर में फिर से कक्षा शुरू की गई तो संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कुछ ही देर में तेलंगाना सीएम के रूप में शपथ लेंगे रेवंत रेड्डी (Live)