• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Empty train derails in Bikaner
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 (10:57 IST)

बीकानेर में खाली ट्रेन हुई बेपटरी, कई रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित

बीकानेर में खाली ट्रेन हुई बेपटरी, कई रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित - Empty train derails in Bikaner
जयपुर। बीकानेर के रेल यार्ड में एक खाली यात्री गाड़ी के पटरी से उतर जाने से कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने शुक्रवार को बताया कि बीकानेर मंडल के लालगढ़ यार्ड में गुरुवार देर रात रेल बेपटरी हो जाने के कारण रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं।
 
इसके अनुसार गाड़ी संख्या 04702 लालगढ़-अबोहर 1 दिसंबर को रद्द रहेगी। इसी तरह 14722 अबोहर-जोधपुर रेलगाड़ी 1 दिसंबर को अबोहर के स्थान पर लालगढ़ से संचालित होगी। इस हादसे का असर इस मंडल से संचालित होने वाली कई अन्य ट्रेनों पर भी पड़ा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
America : गुरुद्वारा प्रबंधन ने तरणजीत सिंह संधू से मांगी माफी, जानें क्यों