• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023
  4. 70.60 percent voting in Telangana
Written By
Last Updated :हैदराबाद , शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 (10:21 IST)

Telangana: हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर तेलंगाना में 70.60 प्रतिशत मतदान

Telangana: हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर तेलंगाना में 70.60 प्रतिशत मतदान - 70.60 percent voting in Telangana
Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना (Telangana) की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए गुरुवार को 70.60 प्रतिशत मतदान (70.60 percent voting) हुआ और इस दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार देर रात कहा कि मतदान प्रतिशत संबंधी अंतिम आंकड़े बाद में पता चलेंगे।
 
सभी 119 विधानसभा सीटों पर कल गुरुवार सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ था, जो वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित 13 निर्वाचन क्षेत्रों में अपराह्न 4 बजे समाप्त हो गया जबकि अन्य क्षेत्रों में यह प्रक्रिया शाम 5 बजे समाप्त हुई। मतदान समापन के समय से पहले कतार में खड़े लोगों को बाद में भी वोट डालने की अनुमति दी गई। मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी।
 
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) राज्य में लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने की कोशिश में है जबकि विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्तारूढ़ दल को हराने के लिए सभी प्रयास किए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में व्यापक पैमाने पर प्रचार किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने राज्य में रैलियां कीं। चुनाव बाद सर्वेक्षणों में कहा गया है कि तेलंगाना में कांग्रेस को फायदा मिलने का अनुमान है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
क्या है Exit Poll का इशारा, नतीजों के लिए क्या है भाजपा और कांग्रेस की तैयारी