गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. stock market all time high
Written By
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (11:21 IST)

शेयर बाजार ऑलटाइम हाई, लगातार 7वें सत्र में जारी रही तेजी

शेयर बाजार ऑलटाइम हाई, लगातार 7वें सत्र में जारी रही तेजी - stock market all time high
Share bazaar News: विदेशी संस्थागत निवेशकों के सतत पूंजी प्रवाह और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच घरेलू शेयर बाजारों (domestic stock markets) में बुधवार को लगातार 7वें सत्र में तेजी जारी रही और नई ऊंचाई पर पहुंच गए। बीएसई (BSE) का 30 शेयर वाला सेंसेक्स (Sensex) 303.25 अंक या 0.44 प्रतिशत उछलकर 69,599.39 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी (Nifty) भी 100.05 अंक या 0.48 प्रतिशत चढ़कर 20,955.15 के नए सर्वकालिक स्तर पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी के शेयर में सबसे अधिक 1.70 प्रतिशत, विप्रो में 1.43 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 1.36 प्रतिशत और नेस्ले इंडिया में 1.27 प्रतिशत की तेजी आई। एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और रिलायंस भी लाभ में रहे, वहीं आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट आई।
 
अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को मामूली नुकसान के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.30 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 5,223.51 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

निवेशकों की पूंजी 2.17 लाख करोड़ बढ़ी : निवेशकों की पूंजी 2.17 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। विदेशी संस्थागत निवेशकों के सतत पूंजी प्रवाह से घरेलू बाजारों के नए शिखर पर पहुंचने से निवेशकों की पूंजी बढ़ी है। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) मंगलवार को संयुक्त रूप से 348.64 लाख करोड़ रुपए के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। कल मंगलवार को यह 346.47 लाख करोड़ थी।
 
विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अपनी बिक्री रणनीति को उलट दिया है और पिछले 7 दिन से लगातार खरीदार बने हुए हैं। यह रुख भारतीय बाजार में उनके विश्वास को दर्शाता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
81 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज योजना से क्यों खुश नहीं हैं मायावती?