• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Negative signs of global market Sensex fell
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 नवंबर 2021 (18:02 IST)

वैश्विक बाजार के नकारात्मक संकेत से सेंसेक्स में रही गिरावट, निफ्टी भी आया नीचे

mumbai stock market
मुंबई। वैश्विक बाजार के नकारात्मक संकेत के बीच स्थानीय स्तर पर टाटा स्टील, रिलायंस, मारुति, एसबीआई समेत 17 कंपनियों में हुई बिकवाली से आज मंगलवार को शेयर बाजार पिछले दिवस की तेजी गंवाकर गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 195.71 अंक गिरकर 57,064.87 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का।
 
निफ्टी 70.75 अंक टूटकर 17 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 16,983.20 अंक पर आ गया। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मझौली कंपनियों में हुई लिवाली ने बाजार को और अधिक गिरने से बचाया। बीएसई का मिडकैप 0.29 प्रतिशत बढ़कर 24,687.60 और स्मॉलकैप 1.45 प्रतिशत चढ़कर 27,937.31 अंक पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स करीब 12 अंक बढ़कर 57,272.08 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर 58,183.77 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। बिकवाली के दबाव में यह कारोबार के अंतिम चरण में 56,867.51 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में 57,260.58 अंक के मुकाबले 0.34 फिसलकर 57,064.87 अंक पर रहा। निफ्टी 17,051.15 अंक पर लगभग सपाट खुला और सत्र के दौरान 17,324.65 के उच्चतम और 16,931.40 अंक के न्यूनतम स्तर पर भी रहा। अंत में 17,053.95 अंक की तुलना में 0.41 फीसदी गिरकर 16,983.20 अंक पर आ गया।
 
इस दौरान नुकसान उठाने वाली कंपनियों में टाटा स्टील 3.87, कोटक बैंक 2.87, बजाज ऑटो 1.72, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.62, भारती एयरटेल 1.48, रिलायंस 1.46, इंडसइंड बैंक 1.34, मारुति 1.12, एसबीआई 0.87, डॉ. रेड्डी 0.75, एचडीएफसी 0.60, आईसीआईसीआई बैंक 0.54, एचडीएफसी बैंक 0.51, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.46, एलटी 0.21, अल्ट्रासिमको 0.06 और आईटीसी 0.05 प्रतिशत शामिल हैं, वहीं पॉवरग्रिड 3.43, टाइटन 2.18, बजाज फिनसर्व 1.98, नेस्ले इंडिया 1.33, बजाज फाइनेंस 1.27, इंफोसिस 1.04, एक्सिस बैंक 0.95, टीसीएस 0.89, एनटीपीसी 0.67, एचसीएल टेक 0.58, सन फार्मा 0.42, टेक महिंद्रा 0.13 और एशियन पेंट ने 0.03 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।
ये भी पढ़ें
पीयूष गोयल बोले, विपक्षी सदस्यों के व्यवहार से सदन की मर्यादा व गरिमा हुई कम