मंगलवार, 12 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Latest prices of Mumbai Stock Market on 22 March 2024
Last Updated : शुक्रवार, 22 मार्च 2024 (11:02 IST)

एशियाई बाजारों के कमजोर रुझान से शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट

एफआईआई ने 1,826.97 करोड़ के शेयर बेचे

एशियाई बाजारों के कमजोर रुझान से शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट - Latest prices of Mumbai Stock Market on 22 March 2024
Share bazaar News: आईटी (Information Technology) शेयरों के दबाव, एशियाई बाजारों के कमजोर रुझान और लगातार विदेशी कोष की निकासी के कारण शेयर बाजारों (stock markets) की 2 दिन की तेजी पर विराम लगा और शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। एफआईआई (FIIs) ने 1,826.97 करोड़ के शेयर बेचे हैं।

 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 413.36 अंक टूटकर 72,227.83 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86.8 अंक फिसलकर 21,925.15 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाटा मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।
 
बीएसई आईटी सूचकांक 2.85 प्रतिशत गिरा : बीएसई आईटी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 2.85 प्रतिशत गिर गया। सन फार्मा, टाइटन, भारती एयरटेल और आईटीसी के शेयर मुनाफे में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया, चीन, हांगकांग गिरावट के साथ तो जापान का शेयर बाजार बढ़त में कारोबार कर रहा था। अमेरिका का वॉल स्ट्रीट गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था।

 
एफआईआई) ने 1,826.97 करोड़ के शेयर बेचे : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,826.97 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत गिरकर 85.17 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 539.50 अंक की बढ़त के साथ 72,641.19 अंक और निफ्टी 172.85 अंक चढ़कर 22,011.95 अंक पर बंद हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Live : केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बवाल, पुलिस ने AAP कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया