शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Latest prices of Mumbai Stock Market on 19 March 2024
Last Updated : मंगलवार, 19 मार्च 2024 (17:03 IST)

Share bazaar News: विदेशी कोषों की निकासी से Sensex और nifty में रही गिरावट

निवेशक सतर्कता का रुख अपना रहे

Share bazaar News: विदेशी कोषों की निकासी से Sensex और nifty में रही गिरावट - Latest prices of Mumbai Stock Market on 19 March 2024
Share bazaar News: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली, अन्य एशियाई बाजारों में गिरावट और विदेशी कोषों की निकासी के बीच मंगलवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) 1-1 प्रतिशत टूट गए।

 
सेंसेक्स 736 और निफ्टी 238 अंक गिरा : इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 736.37 अंक या 1.01 प्रतिशत गिरकर 72,012.05 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 815.07 अंक या 1.12 प्रतिशत फिसलकर 71,933.35 अंक के स्तर पर आ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 238.25 अंक या 1.08 प्रतिशत गिरकर 21,817.45 अंक पर बंद हुआ।
 
निवेशक सतर्कता का रुख अपना रहे : विश्लेषकों ने कहा कि इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसले से पहले निवेशक सतर्कता का रुख अपना रहे हैं। सेंसेक्स के शेयरों में टीसीएस में चार प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। कंपनी की प्रवर्तक टाटा संस ने एक थोक सौदे में इसके लगभग 2.3 करोड़ शेयर या 0.65 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी बेची है।

 
इन शेयरों में रही लाभ-हानि : इसके अलावा इंडसइंड बैंक, विप्रो, नेस्ले, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, पॉवर ग्रिड, आईटीसी, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स और अल्ट्राटेक सीमेंट में भी उल्लेखनीय गिरावट हुई। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, टाइटन और भारती एयरटेल के शेयर लाभ में बंद हुए।
 
एशियाई व अमेरिकी बाजारों में : अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरकर बंद हुए जबकि जापान के निक्की में तेजी हुई। यूरोपीय बाजार दोपहर के कारोबार में मामूली बढ़त में थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को तेजी के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,051.09 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत गिरकर 86.54 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta